
*चार दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कोरोना काल के बाद बाधित विकास गति में आयेंगी तेजी*
सुल्तानपुर:- अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों के माध्यम से त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।श्रीमती गांधी की जनपद की सीमा अलीगंज में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।मेनका संजय गांधी ने कहां कि महामारी से अपनों को खो चुके संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की मदद के लिए वह तैयार हैं।जिला प्रशासन को पीड़ित परिजनों की सूची बनाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने निर्देशित किया है।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहां की पंचायत चुनाव अधिसूचना व कोरोना वायरस के चलते संसदीय क्षेत्र की विकास की गति धीमी पड़ गई थी जिसकी तीव्रता के लिए अब वह हर 10 दिन पर दौरा करती रहेगी। सांसद श्रीमती गांधी ने कहां की सुल्तानपुर में जल्द ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शास्त्रीनगर स्थित आवास पर श्रीमती गांधी ने सांसद विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।सांसद मेनका संजय गांधी ने सांसद विकास समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन -2022 के लिए अभी से जुटना है।जिले की पांचों विधानसभा सीट पर पार्टी का कब्जा हो इसके लिए विकास कार्यों के साथ लोगों के बीच धरातल पर काम करना होगा।उन्होनें कहा विकास समिति के सदस्यों को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत जन प्रतिनिधियों से परिवारिक रिश्ता बनाना होगा।अगले दस दिनों बाद जब मैं आऊंगी तब प्रत्येक विकास खण्ड में जाकर ग्राम प्रधानों से रूबरू होंगी।बैठक में उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के 20 आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर हमें दीजिए। उन्होंने कहा कोरोना काल के बाद अब विकास की गति में तेजी लानी होगी।सांसद मेनका संजय गांधी 11 जून शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर लोगों से भेंट मुलाकात करेगी और समस्याओं को सुनेगी। सांसद श्रीमती गांधी शुक्रवार को 9:30 बजे जिला चिकित्सालय में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किये जा रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण व चिकित्सा अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर में समीक्षा बैठक करेंगी। तत्पश्चात सांसद 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कूरेभार का निरीक्षण करेंगी।11:00 बजे कूरेभार थाना अन्तर्गत ग्राम मीरापुर मानिकपुर में स्थानीय जनता से भेंट मुलाकात करेंगी। 11:30 बजे स्व. रामभवन के घर फूलपुर जाकर शोकसंवेदना व परिजनों से मुलाकात करेंगी। 11:45 बजे ग्राम जोगीवीर- देवदासपुर में, 12:15 बजे ग्राम मुसहर नचना में जनता से भेंट मुलाकात करेंगी। 12:45 बजे ग्राम गौरा स्व.दिनेश सिंह के परिजनों से भेंट, 1:00 बजे ग्राम पीढ़ी, 1:20 बजे ग्राम उमरी, 1:45 बजे ग्राम भिदूरा, 2:15 बजे ग्राम चांदपुर, 2:30 बजे ग्राम गुड़बड़ , 3:00 बजे ग्राम महमूदपुर सेमरी में स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी 3:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी का निरीक्षण, 3:45 बजे ग्राम बाहरपुर- लहौटा, 4:10 बजे ग्राम हालापुर में स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात करेंगी। तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी।आज प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेत्री बबिता तिवारी,डॉ केसी त्रिपाठी, शशिकांत पांडे , श्याम बहादुर पांडे ,भाजपा नेता संदीप सिंह,राजेश सिंह , प्रात्येश सिंह बंटी ,जयबाबू उपाध्याय,ऊषा शुक्ला, श्रवण मिश्रा, बृजेश वर्मा, अरूण द्विवेदी, इन्द्रदेव मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप यादव, राजेश पांडेय, धर्मदेव शुक्ला ,संतोंष दूबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
Hire expert developers for your next project
How-to apply WhatsApp on Kindle flame 7, 8 and 10
8. Contentment happens as soon as we continuously supplement just what Jesus has already complete