
यू.पी. की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सी ब्लाक हनुमान मन्दिर पर द्वितीय बड़े मंगल के उपलक्ष में सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष श्री धीरज गिहार के द्वारा लोगों को सिनेटाईज़र, मास्क, बिस्कुट और पानी का वितरण किया गया, इस दौरान सहयोग विकास समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, श्री गिहार ने बताया की उनकी समिति लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कार्यरत है। सहयोग विकास समिति द्वारा राशन वितरण सेवा पूरे शहर में जारी है, लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके लिए उन्हें सेंटरों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
श्री गिहार ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर जा कर डाक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, प्रदेश संरक्षक नितिन चौधरी, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव अजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता किशन लाल यादव, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, नगर सचिव रामानंद वर्मा, अर्पणा शुक्ला जी,
ऋषि कपूर, विशाल श्रीवास्तव, आनंद वर्मा , प्रदेश महासचिव सुनील रावत आदि विशिष्ट पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और सभी ने सक्रिय योगदान दिया ।
More Stories
8. Contentment happens as soon as we continuously supplement just what Jesus has already complete
Attention, straight people relationships females: Is as to the reasons it however — sure, however — expect you to pick up this new see
OkCupid ended up very first important dating site to supply unlimited chatting devoid of rate