
सेवा में
श्रीमान संपादक महोदय
जनपद आगरा
योगी यूथ ब्रिगेड,धर्म रक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तोमर ने शुरू की हिंदू रसोई,जरूरतमंदों को निशुल्क प्राप्त होगा भोजन
आगरा– योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के तत्वाधान में हिंदू रसोई का शुभारंभ किया गया । मां अन्नपूर्णा मैया के हवन के साथ आगरा में हिंदू रसोई को प्रारंभ कर दिया गया है योगी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अजय तोमर ने अपने जन्मोत्सव के अवसर पर हिंदू रसोई की शुरुआत की साथ ही आगरा एमजी रोड स्थित रावली महादेव मंदिर के पास जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया ।
आपको बता दें सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट बड़े-बड़े आयोजन करता रहता है मठ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था जीर्णोद्धार के साथ ही हिंदुओं के उत्थान के लिए योगी यूथ ब्रिगेड कार्य करता है ब्रिगेड के अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि आज लाखों ऐसे हिंदू परिवार हैं जो सड़क किनारे फुटपाथ पर भिक्षावृत्ति से अपना जीवन यापन कर रहे हैं और भुखमरी के कारण मृत्यु का शिकार हो जाते हैं ऐसे लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया कराने के लिए हिंदू रसोई का शुभारंभ किया गया है अजय तोमर का कहना था कि हिंदू रसोई के लिए सामाजिक लोग एवं आम जनमानस जो भी सहयोग प्रदान करना चाहता है वह सहयोग कर सकता है अजय तोमर ने हिंदू समाज से जो भी सक्षम लोग हैं उनसे अधिक से अधिक हिंदू रसोई के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आह्वान किया है साथ ही राजपुर चुंगी स्थित महानगर कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ब्रिगेड के अध्यक्ष अजय तोमर का बड़ी धूमधाम से जन्म उत्सव मनाया गया । प्रदेश कोषाध्यक्ष राम रतन तोमर, जिला अध्यक्ष शिवम शर्मा,हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर ,अंकित चौहान, प्रदीप तोमर भूरा तोमर आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर :महिला जागृति समाज सेवी संस्था अमर उजाला फाउंडेशन और कुलवंती हॉस्पिटल द्वारा रतनपुर में किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !
संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।