
*पुलिस कस्टडी में मौत को राजनीतिक रंग देने की होड़, जातिगत कार्ड खेलने पहुंचे तथाकथित नेता*
सुल्तानपुर : किशोरी के गायब होने के प्रकरण में अमूमन दूरी बनाने वाले जाति विशेष के नेता अपना राजनीतिक समीकरण चमकाने के लिए सक्रिय हो उठे हैं। परिजनों की मदद से अब तक तो वे दूरी बनाए रहे। जैसे ही पुलिस कस्टडी में मौत की जानकारी मिली तो जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक उनकी चहल कदमी शुरू हो गई है। सामाजिक शांति भंग करके ही जैसे उनकी राजनीति चमकती हो। जाति विशेष को उसकाते हुए ऐसे तथाकथित लबादेदार नेता पीड़ित परिजनों और पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बन गए हैं। इनकी असंवैधानिक हरकत को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स फोर्स तैनात कर दी गई है।
More Stories
एटा से अपडेट- एटा-लखनऊ से समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रति मंडल एटा पंहुचा,
Printables and tools for Residence, Residence School, and Classrooms
Ma said federal federal government scrutiny is just a challenge dealing with businesses that are LGBT-focused.