
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
*डीएम द्वारा पीडियाट्रिक यूनिट(पीकू) का किया गया निरीक्षण।*
सुलतानपुर 02 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कोविड-19 की समीक्षा बैठक एम0सी0एच0 विंग, जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित हुई। बैठक में 18 से 45 आयु वर्ग हेतु कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी नागरिक इस अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से छूटने न पाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में चल रहे कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 18 से 45 आयु वर्ग के नागरिकों का तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाय।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने स्थापित पीडियाट्रिक यूनिट(पीकू) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र समस्त सभी आवश्यक कार्यवाही शासन के मंशानुरूप पूर्ण किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ0 वी0के0 सोनकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लालजी, डाॅ0 आदित्य कुमार दूबे, डाॅ0 गोपाल प्रसाद रजक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एन0एच0एम0 सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
More Stories
Hire expert developers for your next project
8. Contentment happens as soon as we continuously supplement just what Jesus has already complete
Le migliori app da brandello a parte incontri del ausiliario. App incontri. Da Tinder coincidenza Date.fm: le migliori app durante accogliere persone in quanto potete allontanare.