
*मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ*
सुलतानपुर। शासन की मंशानुरूप 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया प्रतिनिधियों को जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का मंगलवार को प्रेस क्लब सुलतानपुर में विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ। विधायक के उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण किया जा रहा है एवं टीकाकरण होने के पश्चात मास्क व मेडिमिक्स साबुन भी उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार अगले दिन भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी,जिला सूचना अधिकारी डाॅ धीरेन्द्र कुमार यादव, डाॅ आदित्य कुमार दूबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ लालजी, वैक्सीनेशन टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ रामशरन, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह,अवधेश गुप्ता,पत्रकार निसार अहमद,आसिफ बेग,अंकित राय, जावेद अहमद,साकिब,सुरेश दुबे, शशिकांत दुबे,कोविशिल्ड वैक्सीनेशन टीम के पदाधिकारी, स्टाफ नर्स रचना सिंह, एएनएम ऊषा तिवारी, एएनएम रीता श्रीवास्तव, आशा पूनम अग्रवाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना श्रीवास्तव सहित लगभग 50 मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
Si chiama Tinder la modernita app di incontri: cos’e e uso funziona
How much often my female teenage develop?
Why does A frequent Looking to Arrangements Into the Denver Work?