
*▶️अलीगढ़ । यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद अब तक 71 मृतक लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है, सब के विसरा रखे गए हैं।अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.पी.एस.कल्याणी ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम चल रहे हैं। 35 लोगों की शराब से मौत होने के प्रबल संकेत हैं । वहीं विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकेगा ।पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ ज़िले में जहरीली शराब से हुई हुई मौतों के संबंध में 6 टीमें गठित की गई थीं जिनके द्वारा कई जगह दबिश डाली गई। पहले 48 घंटे के अंदर ही 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें कई ठेके के मालिक, कई सेल्समैन और केयरटेकर हैं*
More Stories
Apps para CONOCER publico y ATAR [+TIPS]
Here’s how it happened anytime I recorded my favorite handicap over at my Grindr member profile
He adds in the biography which he wants to laugh and you will live his life