
*जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक व गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी विकास खण्ड जयसिंहपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण।*
सुलतानपुर 29 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गोवंश आश्रय स्थल जिला पंचायत द्वारा संचालित कांजी हाउस गोराबारिक, विकास खण्ड दूबेपुर का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 32 गोवंश संरक्षित मिले, जिसमें 25 मादा तथा 07 नर थे। गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें
तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 35 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 20 नर व 15 मादा थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गोशाला की बाउण्ड्रीवाल बनवाकर गोंवशों को संरक्षित किया जाय। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जयसिंहपुर को निर्देशित किया कि भूषा व चारा रखने हेतु भवन का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाय।इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर इन्द्रावती वर्मा, एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव चन्द्रकान्त सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मनोज पाण्डेय
More Stories
leading adult dating sites let you cheat without getting captured
Boys Don’t Extremely Get better-Lookin As we grow older
How To Have Casual Sex With Local Singles