
*जैतपुर (महोबा) बच्चों को हल्दी मिला दूध अवश्य पिलाएं डा अमृता*
किसानों के बच्चों को महामारी से बचाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया है, महिला किसानों को फोन कर बच्चों को करोना से बचाने के लिए टिप्स बताए जा रहे है, बुखार खांसी या किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह भी दी है।
कृषि विज्ञान केंद्र में तैनात ग्रह विज्ञान की वैज्ञानिक डा अमृता सिंह इन दिनों रोजाना लगभग 100 महिला किसानों से बात करती है, हाल चाल जानने के बाद बच्चों का स्वास्थ्य के बारे में बात करती है, बताती है की अगर घर में कोई बीमार है तो बच्चे को उससे दूर ही रखा जाए,
कोरोना से बच्चों का बचाव करने के उपाय बताए जाते है, बच्चों को किसी भी रोग से बचाने के लिए पौष्टिक आहार देना बेहद जरूरी है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाया जा सके।
जैतपुर लमौरा मगरौल अजनर छतरवारा अकौना की महिला किसानों से बुधवार को डा अमृता ने बात की, उन्हें बताया कि तुलसी के पत्ते खिलाना बेहद जरूरी है, दूध में चीनी की बजाए शहद डाल कर पिलाएं, इसके अलावा खाना में दाल वा दही जरूर दें, बच्चों को गुनगुने पानी में थोड़ा सा नींबू डाल कर पिलाएं, कोई भी एक खट्टा फल दोपहर में खिलाना बेहद फायदेमंद रहेगा ।
डा अमृता सिंह ने महिला किसानों को बताया कि रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने की हरेक दवा मसालदानी में रखी हुई है, दालचीनी हल्दी लोग इलायची कालीमिर्च अजवाइन सौंफ की मात्रा इन दिनों बढ़ा दें, अदरक का सेवन जरूर करें, रात में सोने से पहले बच्चों को थोड़ा सा हल्दी मिला कर दूध अवश्य पिलाएं, महिला किसानों को बताया कि खतरा बरकरार है , किसी भी तरह की लापरवाही कतई न करें,
सामान्य तौर पर हालचाल पूछने और टिप्स मिलने पर महिला किसान भी डा अमृता की बातें गंभीरता से सुन रही है।
More Stories
कानपुर :महिला जागृति समाज सेवी संस्था अमर उजाला फाउंडेशन और कुलवंती हॉस्पिटल द्वारा रतनपुर में किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !
संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने पर के विरोध में (सीएचए) कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।