
पनवाड़ी महोबा
आए दिन बीच रास्ते पर खराब हो जाती है परिवहन की बसें लोगों के बीच रास्ते पर उनका सफर अधूरा रह जाता है
चाहे वह राठ डिपो की बस हो या महोबा डिपो की इन मार्ग पर अधिकांश खतारा से यात्रियों का सफर कराया जाता है इन बसों की हालत यह है कि होरन छोड़कर सब बचता है परिवहन के पास ऐसा नहीं है कि बसे ना हो लेकिन अच्छी कंडीशन की बसें की दूर भेजा जाता है लंबे टूर पर लेकिन महोबा राठ डिपो एसी बसें यात्रियों की सफर कराती है कि बीच रास्ते पर हैं दगा दे जाती है जिससे सवारियों परेशान होना पड़ता है और साथ में सफर कर रहे उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे परेशान होते हैं इस समय कोरोना लॉकडाउन में परिवहन बसों का संचालन है और दूरदराज के जाने वाली बसें रोडवेज परिसर में शोभा बढ़ा रही है और खतारा बसें मार्ग पर यात्रियों को सफर कराकर बीच रास्ते में दगा दे देती है जो बीच रास्ते खराब हो जाती है जागरूक लोगों ने मांग की है कि महोबा राठ नई बस डाले जाने के परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी से मांग की है
More Stories
बजरंगीयों से डरा पुलिस प्रशासन
हरदोई से अपडेट पति पत्नी का रिश्ता हुआ शर्म शार -सांडी थाने के लक्षनपुरवा गांव का है मामला
जनपद एटा से अपडेट- सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दाखिल होते ही खत्म हो जाएगा स्टे