
एत्मादपुर: गुरुवार को पालिका कार्यालय पर चेयरमैन राकेश बघेल व अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें छह अप्रैल से लगने वाले मेला कंस प्रदर्शनी व समस्त 25 वार्डों में नाली व खड़ंजा की मरम्मत कराने का कार्य प्रस्ताव सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कस्बे में लगने सात दिवसीय मेला कंस प्रदर्शनी का शुभारंभ छह अप्रैल से किया जाएगा। इसमें कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए मेला लगाया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने अन्य क्षेत्रों में भी विकास कराए जाने की मांग की। सभासद ऊषा शर्मा, स्वदेश बघेल, शारदा देवी, सत्यप्रभा, सावित्री देवी, दीवान सिंह, माया देवी, नीरज शर्मा, माधवेंद्र नाथ सिंह, सोमेंद्र राजपूत, नीतू सिंह, रवि कांत, उषा शर्मा, सूरज कुमार, मुफीज खान, मंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
Come across a list of the best POF Headlines Right here
Opiniones Amor en Linea, la pagina sobre citas gratis
So the point of FTC study is exactly what, exactly?