
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर पनकी गंगागंज क्षेत्र में 23 मार्च मंगलवार रात्रि गंगागंज भाग 4 स्थित देसी शराब ठेके के सामने गरीब राम चरण खीरा ककड़ी ठेले पर बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है ! मंगलवार रात्रि ठेके वाले ने रामचरण खीरा वाले के ठेले पर आकर मुफ्त में खीरे मांगे रामचरण के देने से इनकार करने पर ठेके वाले ने उसे तीन चार थप्पड़ मारे और उसका खीरों से भरा ठेला बीच चौराहे पर पलटा दिया और ठेके पर चला गया! रामचरण खीरे वाले ने 112 नंबर मिला कर तत्काल पुलिस को सूचना दी ! पनकी पुलिस जेब्रा 4730ने मौके पर पहुंचकर पनकी चौकी इंचार्ज को सूचना देकर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया !ठेके वाला इतना दबंग है के सूत्रों के अनुसार बताया गया कि ठेके पर सुबह लगभग5:00-6:00बजे से ही गैर कानूनी तरीके से शराब बेचकर प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा! आबकारी विभाग भी इस पर कुछ नहीं कर रहा !
More Stories
दिनदहाड़े भैंस हो रही चोरी
सुलतानपुर ब्रेकिंग।लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे हाथों में मेंहदी लगी मिली युवती की लाश।
थाना बरहन क्षेत्र के बैनई कला गांव के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार