
चंबल के बीहड में लगी अज्ञात कारणों से लगी आग
भीषण आग से 5 किलोमीटर का बीहड जला
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
पिनाहट ब्लॉक के थाना मंसुखपुरा के गांव रेहा के नीचे चंबल का बीहड शुक्रवार को आग की तेज लपटो के साथ जल उठा।जिसे बुझाने के प्रयास तो जारी थे।किन्तु आग अपनी रफ्तार पकडती ही जा रही थी।
अज्ञात कारणो से गुरुवार रात से रेहा गांव के नीचे चंबल नदी के बीहड से लोगो को आग की तेज तेज लपटे व धुऐ के गुब्बार उठते दिखाई दिये।जिसकी सूचना ग्रामीणो ने वन विभाग को दी लेकिन कोई नहीं पंहुचा ग्रामिणो ने खुद धुल बगेरा डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया ।किन्तु आग अपनी रफ्तार के साथ अपनी लम्बाई बढाती हुई दिखी।शाम तक आग ने करीब पांच किलोमीटर के एरिया को अपनी चपेट मे ले लिया वही आग बुझाने के प्रयास रहे .शुक्रवार शाम तक आग काबू में आ चुकी थी .
More Stories
दिनदहाड़े भैंस हो रही चोरी
सुलतानपुर ब्रेकिंग।लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे हाथों में मेंहदी लगी मिली युवती की लाश।
थाना बरहन क्षेत्र के बैनई कला गांव के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार