
आगरा। आज दिनांक 19 मार्च, 2021 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा (कंपोजिट), आगरा में प्रेरणा ज्ञानोत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत *”शिक्षा चौपाल”* का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर *माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन* के साथ किया गया।
इस चौपाल में पधारे एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ARP श्री मोहित गुप्ता जी, ARP श्रीमती अनुपम सिंह जी और विद्यालय के शिक्षकों ने विस्तार से मिशन प्रेरणा, ई-पाठशाला, 100 दिनों तक चलने वाली रिमीडियल क्लासेस, ऑन लाइन शिक्षण, बेसिक शिक्षा में छात्र व शिक्षाहित में चल रही विभिन्न योजनाओं, क्रियाकलापों, गतिविधियों, विद्यालय में मौजूद भौतिक अवस्थापन, शैक्षणिक सुविधाओं, क्रियाशील पुस्तकालय, रीडिंग कॉर्नर, TLM, प्रिंट रिच मैटेरियल, अन्य उपलब्ध सामग्री, क्रीड़ा स्थल आदि के बारे में विस्तार से उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराकर उन्हें सरकारी विद्यालयों के प्रति अपनी नकारात्मक सोच बदलने के लिये प्रेरित किया और उनसे अपने पाल्यों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।
इस अवसर पर *स्मार्ट क्लास रूम* का भी उदघाटन किया गया। उपस्थित अभिभावकों, आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण, पुस्तकालय कक्ष, रीडिंग एक्टिविटी कॉर्नर, खेलकूद सामग्री कक्ष एवं TLM व दीवार लेखन से सुसज्जित कक्षों का अवलोकन किया। सभी ने विद्यालय साज सज्जा की खूब प्रशंसा की।
*इसी चौपाल में 5 जागरूक अभिभावकों और एक दर्जन से अधिक प्रेरक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*
इस कार्यक्रम में PS मलपुरा के प्रधानाध्यापक श्री रामभजन सिंह, PS नगला रेवती की HM श्रीमती अनीता चाहर, PS कंचनपुर की HM श्रीमती मधुवाला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चौपाल में ग्राम पंचायत अभयपुरा के निवर्तमान ग्राम प्रधान, गाँव के कई पूर्व प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, SMC अध्यक्ष सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और अभिभावकों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।
यूपीएस अभयपुरा की HM श्रीमती मीनाक्षी शर्मा जी के कुशल प्रबंधन में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व अन्य स्टॉफ ने चौपाल को सफल बनाने में अपना सक्रिय व सर्वोत्तम योगदान दिया।
चौपाल में आये सभी आगंतुकों के लिये स्वअल्पहार की व्यवस्था की गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस चौपाल में यूपीएस अभयपुरा के श्री लोकेंद्र सिंह, अभय यादव, वंदना शर्मा, शिक्षक संकुल ममता बघेल, प्रेमशंकर शर्मा, स्वीटी गोस्वामी, ज्योति कथूरिया, ममता रानी, ब्रज किशोर सिंह, मधुरिमा शर्मा, राधा चंदेल, हरेंद्र भारद्वाज, समस्त रसोइया, सफाई कर्मी आदि ने उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थाओ के सुचारू संचालन में अपना सराहनीय सहयोग किया।
श्री प्रेमशंकर शर्मा और श्री ब्रज किशोर सिंह ने कार्यक्रम की बाह्य व आंतरिक व्यवस्थाओं में सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अभय यादव ने किया।
*अभय यादव शिक्षक प्रतिनिधि*
9719611466
*यूपीएस अभयपुरा (कंपोजिट)*
आगरा
More Stories
So why do We recommend On line Payment Money Instantaneous Recognition
Le role du massage Notre massage minceur palper consiste a petrir nos cellules graisseuses pour les liberer et limiter leur stockage sous-cutane.
How will you Defeat The Dependence on a married Child?