
कानपुर ब्रेकिंग कानपुर रतनपुर कॉलोनी निवासी महिला द्वारा गरीब जनता को ठगकर केडीए कॉलोनी दिलाने का मामला आया प्रकाश में ! सूत्रों के अनुसार रतनपुर निवासी महिला खुद को केडीए में तैनात कर्मचारी बताकर भोली-भाली जनता से लाखों की ठगी करती है ! महिला के द्वारा केडीए के नाम पर पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता को लूटने का कार्य निरंतर जारी है ! महिला ने कहीं कॉलोनी दिलाने के नाम पर तो कहीं शादी विवाह के नाम पर क्षेत्र की भोली-भाली जनता से लाखों रुपए ठगे ! पत्रकारों के जानकारी करने पर महिला केडीए में फर्जी तरीके से अधिकारियों के संरक्षण में दिनभर दिखाई पड़ती है केडीए के कुछ अधिकारियों के संरक्षण में दिनभर दिखाई पड़ती है! आखिर किसके सरंक्षण में ठगी का कार्य कर रही है यह महिला! सूत्रों के अनुसार महिला खुद को कैरियर में सम्मानित पोस्ट पर होने की बात कहकर अपना प्रभाव डालती है ! इस मामले में बड़े खुलासे के लिए बने रहे हमारे साथ….. ऋषि दीक्षित सहसंपादक न्यूज़ इंडिया 19
More Stories
दिनदहाड़े भैंस हो रही चोरी
सुलतानपुर ब्रेकिंग।लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे हाथों में मेंहदी लगी मिली युवती की लाश।
थाना बरहन क्षेत्र के बैनई कला गांव के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार