
कैबिनेट मंत्री ने महारानी वीरांगना अवंती बाई’लोधी’ की प्रतिमा का अनावरण कर पार्क का किया लोकार्पण
शाहजहांपुर-UP/ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संस
दीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम चिनौर स्थित महारानी वीरांगना अवंती बाई’लोधी’ की प्रतिमा का अनावरण कर पार्क का किया लोकार्पण। महारानी वीरांगना अवंती बाई’लोधी’ की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क के लोकार्पण पर उमड़ा जन सैलाब,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम चिनौर में नगर निगम द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की स्मृति में नवनिर्मित पार्क व उनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने वीरांगना के बलिदान का स्मरण किया साथ ही कहा कि किसी भी प्रमुख व्यक्ति के क्षेत्र को जो सुविधाएँ मिलती हैं, मेरा प्रयास है कि वे सभी शाहजहाँपुर निवासियों को मिलें। सुरेश खन्ना ने वीरांगना अवंती बाई के जीवन का परिचय देते हुये नयी पीढ़ी को अपने शहीदों एवं वीरांगनाओं के जीवन से सीखने को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि लगातार नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों को शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर विकसित किया जा रहा है इसी क्रम में विस्तारित क्षेत्र चिनौर में आज महारानी वीरांगना अवंती बाई ‘लोधी’ के विशाल मूर्ति का अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण आम जनमानस के लिए किया गया। मंत्री द्वारा लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गयी।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा ने कहा कि मात्र 37 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से लडाई करते हुए महारानी अवंती बाई वीरगति को प्राप्त हुई, आज इनके जीवन से हमको बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इस मौके पर आयोजित समारोह में स्वागत सम्बोधन ज़िलाधिकारी एवं प्रशासक नगर निगम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मंत्री सुरेश खन्ना का आभार वयक्त किया गया। मंच का संचालन डा0 इंदू ‘अजनबी’ द्वारा किया गया । समारोह को सांसद अरुण कुमार सागर, विधायक द्वय रोशन लाल वर्मा, चेतराम, ज़िला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, केएल वर्मा, जगदीश वर्मा, अमित वर्मा, अविनाश आर्य, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र, राजीव कश्यप व स्वामी विजय देव आदि ने सम्बोधित किया। कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए
समारोह में प्रमुख रूप से विधायक वीर विक्रम सिंह, सफाई आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्यमीकि भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार, निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, निवर्तमान छावनी परिषद उपाध्यक्ष अवधेश कुमार दीक्षित, एडीएम एफ गिरिजेश कुमार चौधरी एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त आशुतोष कुमार दुबे, सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता, क्षमा वर्मा, डॉ अवनीश मिश्र, डॉ सुरेश मिश्र, शरद राही, विपुल त्रिवेदी, अनिल सिंह चौहान ,आशीष गुप्ता,नितेश गुप्ता, विजय सिंह लोधी, गोपाल वर्मा, इफको के प्रदेश निदेशक बलवीर सिंह, गंगासागर वर्मा, एमएम वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, हरिओम वर्मा, फूलचंद्र वर्मा, रामचंद्र वर्मा, सुआलाल वर्मा, उमाकांत वर्मा, राम नरेश वर्मा, अमित राजपूत, ललितेश शास्त्री, सौरभ सक्सेना, कवि प्रदीप वैरागी, विनय प्रताप सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।अन्त में आभार भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने व्यक्त किया
More Stories
Archivage certains condition de rencontre recherche profession gratuit unique accroche-c?ur beaucoup baisee au sein du belles fessesSauf Que obese bite de gay escort girl loire
Si chiama Tinder la modernita app di incontri: cos’e e uso funziona
How much often my female teenage develop?